Sunday, 31 May 2020

List of blocked websites in China in 2020

Delete OLX

             पूरा पढे

हमारे पीएम मोदी जी ने Made in India का नारा दिया है। आइए पहल करें OLX की जगह इंडियन App "ADVASTU" को अपनाएं। 


आखिर यह ऐसा पहला भारतीय एप है,
जिसके द्वारा आप अपने किसी भी पुराने सामन को अपने आसपास के लोगो को बेच सकते हो, 
साथ ही बिना किसी झंझट के आप अपना नया सामन भी एक अलग केटेगरी में अपलोड कर सकते हो। 
List of blocked websites in China in 2020


चीनियों ने 

WhatsApp को ठुकरा कर WeChat को अपनाया है, 

BROWSER को ठुकरा कर UC को अपनाया है,


GOOGLE  को ठुकरा कर खुद का स्वदेशी S.E. BAIDUअपनाया है,


YOUTUBE को ठुकरा कर WeChat को अपनाया है,




तो आखिर हम पहल कब करेंगे..?  

जानकारी के लिए कृपया ये BLOGPOST सबके साथ शेयर कीजिये।
और ADVASTU APP को  डाउनलोड कीजिए ।।।

लिंक नीचे दिया गया हैं। 
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
( https://play.google.com/store/apps/details?id=com.advastu.classified.advastuclassified )

इसमें  OLX से ज्यादा Function है
1- इसमें नया और पुराना सामान आसानी से बेच सकते है।
2- इसमें नए  सामान के लिए अलग अलग तरह की केटेगरी दी गयी है।
3- इसमें कोई चार्ज नही लगता ।
4- सबसे बड़ी बात same OLX की तरह चलता है। यानि कहे तो interface OLX से कहीं ज्यादा बढ़िया है। बहुत  कुछ change भी है।
5- सभी दुकानदार भाईयों के स्वाभिमान के लिए  इसमें नया समानं बेचने के लिए नया सेक्शन तैयार किया गया है  


ADVASTU is an Indian APP 
सभी भारतवासियो से निवेदन है कि जून 2020 में सभी देशवासी देशहित में स्वदेशी एप्प को डाउनलोड करेगे और जुलाई 2020 तक आपके आसपास के सभी बिकने वाली वस्तुएं आपको भारतीय एप्प पर मिल जाएं और इस बात का पूरे भारत में प्रचार करे ताकि सब OLX वाले सभी सामान आपको ADVASTU पर भी आसानी से मिल जाए
देशहित में शेयर जरूर करे जय हिंद जय भारत आत्मनिर्भर भारत 💪🇮🇳✍🙏
स्वदेशी योजना एक बार स्वयं डाउनलोड कर अपने मित्रों से कहे।

Monday, 18 May 2020

FAMILY HEALTH OPTIMA POLICY ( FHO ) HINDI - स्टार हैल्थ इन्शयोरेन्स फेमिली हैल्थ ओप्टीमा पॉलिसी ।

(HINDI BROCHURE)
स्टार हैल्थ इन्शयोरेन्स फेमिली हैल्थ ओप्टीमा पॉलिसी
कवरेज –  पति , पत्नी एवं 25 वर्ष तक के तीन बच्चो का एक ही बीमा ।
लाभ 
कमरे का किराया 5000 रुपये तक प्रतिदिन ( 3 लाख व 4 लाख की बीमा पॉलिसी पर ) 
5 लाख व उससे ऊपर के बीमे पर कमरा ( Single AC Room ) लिया जा सकता है । 
यदि कोई व्यक्ति एकल कमरे की बजाये Sharing Room लेता है तो उसे 800 रुपये प्रति दिन अतिरिक्त मिलेगे व 15 लाख व उससे ऊपर के बीमे पर 1000 रुपये प्रतिदिन अतिरिक्त मिलेगे । 
डॉक्टर की फीस , नर्स की फीस , ऑपरेशन का खर्चा , सर्जन का खर्चा , आई . सी . यू . का खर्चा , बेहोश करने वाले डाक्टर का खर्चा , ऑपरेशन थियेटर का खर्चा सभी देय है ।
दवाईयों का खर्चा , खुन व ऑक्सीजन का खर्चा व टैस्टो के सभी खर्च कम्पनी वास्तविक प्रदान करती है चाहे 
कमरा लिमिट से ज्यादा का लिया हो तो भी । 
      सभी तरह के दैनिक उपचार ( Day Care ) शामिल है । जिनके उपचार के लिए 24 घण्टे एडमीशन की जरूरत नहीं पड़ती ।

घरेलू ईलाज भी सम्मिलित है , यदि तीन दिन से ज्यादा का हो तो । 
दाता ( Donor ) का खर्चा भी 10 प्रतिशत तक सम्मिलित है । ( अधिकतम एक लाख रुपये तक ) 
रोड़ एम्यूलेंस का खर्चा हर वर्ष दो बार लिया जा सकता है । 750x2 = 1500 तक । 
एयर एम्बूलेंस का खर्चा भी 10 प्रतिशत तक सम्मिलित है . 5 लाख व उससे ऊपर के बीमें पर ||  
कलेम फ्री ईयर के बाद हर साल हैल्थ चैकअप की सुविधा ( बीमाधन के हिसाब से ) 

नये बच्चे का कवर विना प्रिमियम के पॉलिसी के दूसरे वर्ष से ( बच्चे की आयु 16 दिन होनी चाहिए ) बीमा धन का 10 प्रतिशत या 50000 रुपये अधिकतम । 
रिचार्ज लाभ 3 व 4 लाख के बीमे पर 25 प्रतिशत 5 लाख व उससे ऊपर के बीमें पर यह राशि 1 , 50 , 000 रुपये होगी , यह राशि हर वर्ष केवल एक बार प्रयोग हो सकती है । स्वचालित रिस्टोरेशन 100 प्रतिशत साल में 3 बार हर वर्ष उपलब्ध । 
देश भर में 9500 से ज्यादा अस्पताल जहां कैशलैस सुविधा मिलती है ।
NCB ( नो क्लेम बोनस ) पहले वर्ष 25% (प्रतिशत) तथा बाद में 🔟% (प्रतिशत)  हर वर्ष जब तक बीमा डबल न हो जाए !!

मोटर साईकिल पर दुर्घटना के बाद बीमें की राशि अपने आप 25 प्रतिशत बढ़ जायेगी । 
आर्युवेदिक ईलाज भी शामिल 3 व 4 लाख के बीमें पर 10,000 रुपये , 5 , 10 , 15 लाख के बीमें पर 15000 रुपये व 20 , 25 लाख के बीमे पर 20,000 रुपये तक केवल एडमीट होने पर । 
एडमीट होने से पहले 60 दिन तक का एवं छुट्टी के बाद 90 दिन बाद तक का खर्चा कम्पनी देती है । एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल में रैफर करने पर आई . सी . यू . वैन का खर्चा 3 व 4 लाख के बीमे पर 5000 रुपये एवं 5 से 15 लाख के बीमे पर 7500 रुपये तथा 20 से 25 लाख के बीमें पर 10000 तक देय होगा । 
किसी दूसरे शहर में ईलाज कराने की स्थिति में 10लाख व उससे उपर के बीमे पर घर के किसी व्यक्ति का अस्पताल वाले शहर में जाने का खर्चा अधिकतम 5000 रुपये तक देय होगा यदि बिल या टिकट प्रस्तुत किए जायेगे तो मिलेगे । Preferred Network Hospital में ईलाज कराने व 24 घण्टे से ज्यादा का एडमीशन होने पर वीमाधन का 1 प्रतिशत या अधिकतम 5000 रुपये देय होगे , साल में एक बार । बच्चे के न पैदा होने का ईलाज ( इन्फरटिलिटी का ईलाज ) 3 वर्ष बाद 5 लाख के बीमे पर एक लाख रुपये तथा 10 से 25 लाख के धीमे पर 2 लाख तक देय होगा । 

अपवर्जन ( एक्सक्लूजन )
पहली पॉलिसी के 30 दिन तक किसी भी बिमारी का क्लेम नहीं मिलता । कुछ बिमारियो का क्लेम कम्पनी दो साल तक नहीं देती ये सभी बिमारिया तीसरे साल से - कवर होगी । 
हार्निया , अंडवृद्धि ( जलवृष्ण ) , पथरी , बवसीर , भगन्दर , साईनस ( नाक की हड्डी का बढ़ना ) , गदूद , सफेद व काला मोतिया , महिला की बच्चेदानी का निकालना या बच्चेदानी की रसोली का ऑपरेशन , घुटने का बदलना , हड्डी के जोड़ो का खिसकना ( बिना दुर्घटना के ) , डिस्क का खिसकना ( बिना दुर्घटना के ) , खून की नसो का सिकुड़ना व ENT प्रोबलमस दो वर्ष बाद से कवर होगी । 
पुरानी बिमारी चार वर्ष बाद पांचवे वर्ष से देय होगी । 
कुछ चीजो का क्लेम कम्पनी जिन्दगी भर नहीं देती HIV - AIDS , बच्चे का पैदा होना , चश्मे का खर्च , कॉन्टेक्ट लेन्स का ख़र्च, दांतों का इलाज़ बिना दुर्घटना के, यदि केवल टेस्टों के लिए एडमिशन हो, लेकिन बीमारी कोई न हो, आँखों का लेज़र ऑपरेशन इत्यादि ।

Tuesday, 5 May 2020

सरल शब्दों में जानिए LIC का अपने समय का सबसे ज्यादा बिकने वाला प्लान आज भी है मांग

NEW  जीवन आनंद  बीमा पालिसी 

आइये सरल शब्दों में जानते है क्या है जीवन आनंद बीमा

आज ही 5.10 लाख का बीमा लीजिये और पाएं,

    • 9 लाख रुपए 16 साल में 
    • 11 लाख रुपए 21 साल में   
    • 14 लाख रुपए 25 साल में 
    • 26 लाख रूपए 35 साल में  
इसके साथ ही पाएं :  
  • पूरी उम्र के लिए 5.10 लाख का बीमा मुफ्त  ||
  • बीमें की किश्तें निश्चित अवधि के पश्चात् बंद हो जाएगी अर्थात आपको क्रमशः
    •  16 साल
    • 21 साल 
    • 25 साल 
    • 35 साल के पश्चात बीमें की किश्तें नहीं ली जाएगी ||
मृत्यु अथवा अपाहिजता ( Disability) की स्थिति में :
  • सामान्य मृत्यु की स्थिति में 125% यानि 6,37,500 नामित व्यक्ति को || 
  • दुर्घटना मृत्यु की स्थिति में 125% यानि 10,20,000 नामित व्यक्ति को ||   


आज ही 10 लाख 10 हज़ार का बीमा लीजिये और पाएं,

  • 18 लाख रुपए 16 साल में 
  • 22 लाख रुपए 21 साल में   
  • 27 लाख रुपए 25 साल में 
  • 50 लाख रूपए 35 साल में  
इसके साथ ही पाएं :
  • पूरी उम्र के लिए 10.10 लाख का बीमा मुफ्त  ||
  • बीमें की किश्तें निश्चित अवधि के पश्चात् बंद हो जाएगी अर्थात आपको क्रमशः
    •  16 साल
    • 21 साल 
    • 25 साल 
    • 35 साल के पश्चात बीमें की किश्तें नहीं ली जाएगी ||
मृत्यु अथवा अपाहिजता ( Disability) की स्थिति में :
  • सामान्य मृत्यु की स्थिति में 125% यानि 12,62,500 नामित व्यक्ति को || 
  • दुर्घटना मृत्यु की स्थिति में 125% यानि 20,20,000 नामित व्यक्ति को ||